कोहली से प्रतिद्वंद्विता यू-19 के दिनों से है : रुबेल हुसैन

Kohli has rivalry since U-19: Rubel Hussain
कोहली से प्रतिद्वंद्विता यू-19 के दिनों से है : रुबेल हुसैन
कोहली से प्रतिद्वंद्विता यू-19 के दिनों से है : रुबेल हुसैन

डिजिटल डेस्क, ढाका। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन ने कहा है कि उनके और भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच की तकरार अंडर-19 के समय से हैं। रुबेल और कोहली के बीच वनडे विश्व कप-2011 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार तकरार चलती रहती है। रुबेल ने बीडीक्रिकटाइम डॉट कॉम के फेजबुक पेज पर लाइव सेशन में अपनी टीम के साथी तमीम इकबाल और तस्कीन अहमद से बात करते हुए कहा, मैं विराट के साथ अंडर-19 में खेला हूं। तब से ही मेरे और उनके बीच में तकरार चलती रहती है। अंडर-19 के दिनों में वह काफी स्लेजिंग करते थे। अब वह ज्यादा नहीं करते।

रुबेल ने कहा, दक्षिण अफ्रीका में एक मैच चल रहा था। वो त्रिकोणिय सीरीज थी। वह काफी ज्यादा स्लेजिंग कर रहे थे। हमारे बल्लेबाजों को गालियां दे रहे थे। हम जानते हैं कि ऐसा होता है। उन्होंने कहा, हम दोनों के बीच कहा-सुनी हुई और अंपायर बीच में आए।

कोहली की कप्तानी में ही भारत ने अंडर-19 विश्व कप जीता था। तब से कोहली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है और लगातार अपने खेल को बेहतर करते हुए आज दुनिया के महान बल्लेबाजों में गिने जाने लगे हैं। रुबेल और कोहली इंग्लैंड में 2019 में खेले गए विश्व कप में भी आमने-सामने हुए थे। भारत ने उस मैच में बांग्लादेश को 28 रनों से हरा दिया था। रुबेल ने कोहली के 26 के निजी स्कोर पर आउट किया था।

 

Created On :   10 May 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story