क्रिकेट: चहल के ऊपरी क्रम में आने पर बोले कोहली, निश्चित तौर पर प्रदर्शनी मैच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भारत की सीमित ओवरों की टीम का अहम हिस्सा हैं, हालांकि उनकी टीम के साथी अक्सर बल्ले से उनकी काबिलियत पर चहल की टांग खिंचाई करते रहते हैं। चहल की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने चहल की कूच बिहार ट्रॉफी-2008-09 में बेंगलुरू में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेली उनकी एक पारी के आंकड़ों के बारे में जानकारी दी है। टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया दी है।
फ्रेंचाइजी ने बताया है कि चहल ने अंडर-19 टीम के उस मैच में 135 और 46 रन बनाए थे और पूरा टूर्नामेंट में 281 रन। फ्रेंचाइजी ने पोस्ट के साथ लिखा, ऊपरी क्रम में खेल अच्छा रहेगा, युजी। कोहली ने इस पर जवाब दिया, निश्चित तौर पर प्रदर्शनी मैच में। चहल ने हाल ही में कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के एक पोस्ट पर मजाकिय लहजे में अनुष्का से कहा था कि वह कोहली से चहल को ओपनिंग कराने को कहें।
Created On :   12 May 2020 11:01 PM IST