आई लीग 2020-21 सीजन की मेजबानी करेगा कोलकाता
By - Bhaskar Hindi |15 Aug 2020 10:17 AM IST
आई लीग 2020-21 सीजन की मेजबानी करेगा कोलकाता
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की प्रमुख फुटबाल टूर्नामेंट आई लीग के 2020-21 सीजन का आयोजन इस बार कोलकाता में होगा। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने लीग समिति के साथ शुक्रवार को हुई बैठक के बाद इसका फैसला किया।
आई लीग के सेकेंड डिवीजन मैच भी कोलकाता में ही आयोजित किए जाएंगे। एआईएफएफ ने कहा कि केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश जारी होने के बाद, हीरो सेकेंड डिविजन के क्वालीफायर और हीरो आई-लीग की कार्यक्रम और तारीख को अंतिम रूप दिया जाएगा। एआईएफएफ के उपाध्यक्ष सुब्रत दत्ता ने कहा कि प्रतियोगिताओं के लिए बायो-बबल बनाने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार कर ली गई है।
Created On :   15 Aug 2020 12:30 AM IST
Next Story