कोविड-19 : इंग्लिश प्रीमियर लीग में 6 पॉजिटिव केस

Kovid-19: 6 positive cases in English Premier League
कोविड-19 : इंग्लिश प्रीमियर लीग में 6 पॉजिटिव केस
कोविड-19 : इंग्लिश प्रीमियर लीग में 6 पॉजिटिव केस

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के क्लबों में रविवार और सोमवार को कुल छह कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं। कोविड-19 के कारण ही लीग को रोक दिया गया था और जून में लीग की कोशिश मैदान पर वापसी की थी। लीग ने एक बयान में कहा, द प्रीमियर लीग आज इस बात की पुष्टि करती है कि रविवार 17 मई को और सोमवार 18 मई को कुल 748 खिलाड़ी और क्लब स्टाफ का कोविड-19 का टेस्ट किया गया था।

बयान के मुताबिक, इनमें से तीन क्लब के छह लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जो खिलाड़ी और क्लब का स्टाफ संक्रमित पाया गया है वो अब सात दिन अपने आप को अलग कर लेंगे। लीग ने बताया है, कानूनी और संचालन संबंधी जरूरतों को देखते हुए खिलाड़ियों और क्लबों की जानकारी नहीं दी जा सकती। प्रीमियर लीग के क्लब मंगलवार को छोटे-छोटे समूहों में ट्रेनिंग को राजी हो गए थे।

 

Created On :   19 May 2020 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story