कोविड-19 : अश्विन, महाराज, पूरन ने रद्द किया यॉर्कशायर का करार

Kovid-19: Ashwin, Maharaj, Puran cancel Yorkshire agreement
कोविड-19 : अश्विन, महाराज, पूरन ने रद्द किया यॉर्कशायर का करार
कोविड-19 : अश्विन, महाराज, पूरन ने रद्द किया यॉर्कशायर का करार

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लिश क्रिकेट काउंटी यार्कशायर ने सोमवार को एक बयान जारी कर बताया है कि रविचंद्रन अश्विन, केशव महाराज और निकोलस पूरन ने एक साथ करार को रद्द कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर महाराज ने काउंटी चैम्पियनशिप के शुरुआती दो मैचों के लिए करार किया था।

वहीं यार्कशायर ने दूसरे अंतर्राष्ट्रीय स्पिनरों के साथ भी करार करने का फैसला किया था, हालांकि अश्विन काउंटी के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच खेलेंगे। वहीं वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने भी काउंटी के साथ दूसरा करार करने का फैसला किया था।

कोरोनावायरस के कारण हालांकि सभी ने मिलकर करार रद्द करने का फैसला किया। यॉर्कशायर के क्रिकेट निदेशक मार्टिन मैक्सोन ने कहा, पहली चीज, मैं इस मामले पर खिलाड़ियों की समझ की दाद देता हूं। मैं खिलाड़ियों और उनके एजेंट्स से लगातार संपर्क में बना हुआ हूं। यह लोग काफी पेशेवर हैं और इस समय की मौजूदा अनिश्चितता को समझते हैं। हमें उम्मीद है कि हम उन्हें भविष्य में एमरल्ड हेडिंग्ले में देख सकेंगे।

 

Created On :   27 April 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story