कोविड-19 : गरीबों की मदद करने के लिए आगे आए बेकहम
डिजिटल डेस्क, लंदन। मेजर लीग फुटबाल क्लब इंटर मियामी के सह मालिक डेविड बेकहम ने कोरोनावायरस महामारी के दौरान गरीबों की मदद करने करने के लिए धन जुटाने का फैसला किया और इसके लिए उन्होंने एक खास मुहिम शुरू की है। इस मुहिम के तहत इंग्लैंड के बेकहम के साथ लंच करने और ओनर्स बॉक्स में बैठकर मैच देखने का मौका मिलेगा।
मैनचेस्टर युनाइटेड और रियल मेड्रिड के पूर्व मिडफील्डर बेकहम आल इन चैलेंज के हिस्सा के रूप में काम कर रहे हैं, जिसका मकसद संगठन के लिए धन जुटाना है ताकि कोरोनावायरस महामारी के दौरान भूखे लोगों की मदद की जा सके।
इनमें मील आन व्हील्स , नो किड हंगरी, अमेरिकाज फूड फंड, वल्र्ड सेंट्रल किचन और फीडिंग अमेरिका भी शामिल हैं। कोरोनावायरस के कारण अमेरिकी में मेजर लीग का सीजन 12 मार्च को ही निलंबित कर दिया गया था।
Created On :   23 April 2020 6:30 PM IST