कोरोनावायरस के कारण डायमंड लीग लंदन मीट रद्द

Kovid-19: Diamond League London Meet canceled
कोरोनावायरस के कारण डायमंड लीग लंदन मीट रद्द
कोरोनावायरस के कारण डायमंड लीग लंदन मीट रद्द

डिजिटल डेस्क, लंदन। ब्रिटिश एथलेटक्सि ने मंगलवार को बताया कि कोरोनावायरस के कारण डायमंड लीग लंदन मीट रद्द कर दी गई है। यह लीग लंदन स्टेडियम में चार से पांच जुलाई के बीच खेली जानी थी। एथलेटिक्सविकली डॉट कॉम ने ग्रेट ब्रिटेन एथलेटिक्स के मुखिया जोना कोएट्स के हवाले से लिखा है, हम एथलेटिक्स के वैश्विक कैलेंडर के एक बड़े टूर्नामेंट को रद्द करने की पुष्टि करते हुए काफी निराश हैं।

उन्होंने कहा, इस मुश्किल समय में हम जो भी फैसले लेते हैं उन तक पहुंचने से पहले हम पूरी एथलेटिक्स परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं। साथ ही सरकार की सलाह को भी सुनिश्चित करते हैं। डायमंड लीग ने कहा है कि यह टूर्नामेंट जुलाई में नहीं होगा और जोखिम को देखते हुए अगस्त के पहले हाफ में भी नहीं होगा। इसलिए इसे अक्टूबर तक टाल दिया जाता है।

वेबसाइट पर जारी बयान के मुताबिक, डायमंड लीग ने आज ग्रीष्मकाल और ऑटम-2020 के अंतिम भाग के लिए अपना प्रोविजनल कैलेंडर जारी किया है जिसमें कई टूर्नामेंट्स को पुर्ननिर्धारित किया है जबकि कई टूर्नामेंट्स को रद्द कर दिया है। बयान के मुताबिक, जुलाई और अगस्त के पहले हाफ में किसी तरह के टूर्नामेंट्स नहीं होंगे (सिर्फ राष्ट्रीय चैम्पियनशिप को छोड़कर वो भी जहां संभव है) और सीजन को अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है।

 

Created On :   12 May 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story