कोविड-19 : ईसीबी ने द हंड्रेड को 2021 के लिए स्थगित किया
डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरुवार को द हंड्रेड 2021 टूर्नामेंट को स्थगित करने की घोषणा कर दी है। ईसीबी ने एक बयान में कहा, द इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) आज यह पुष्टि करता है कि द हंड्रेड का लांच अब साल 2021 के ग्रीष्मकाल में किया जाएगा। उन्होंने कहा, इस खबर के आने से पहले इस मुद्दे पर काफी गहरी चर्चा हुई थी, जिसमें बोर्ड ने फैसला किया कि उसके लिए यह मुमकिन नहीं है कि वह इस साल इस टूर्नामेंट का आयोजन कर सके।
ईसीबी ने कहा कि कोरोनावायरस के कारण इसके आयोजन में तमाम तरह की चुनौतियां थीं, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, स्टेडियमों की कमी, ऐसा लगा कि बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में टूर्नामेंट का आयोजन करना इसके ज्यादा दर्शकों को लाने के लक्ष्य के उलट था।
ईसीबी के सीईओ टॉम हैरिसन ने कहा, हम इस बात को लेकर निराश हैं कि इस साल अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएंगे। द हंड्रेड 2021 में आगे बढ़ेगा जब हम सुरक्षित तरीके से खेल को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे।
Created On :   30 April 2020 9:00 PM IST