कोविड-19 : ईपीएल के 8 जून से शुरू होने की उम्मीद

Kovid-19: EPL expected to start from June 8
कोविड-19 : ईपीएल के 8 जून से शुरू होने की उम्मीद
कोविड-19 : ईपीएल के 8 जून से शुरू होने की उम्मीद

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की शुरुआत बिना दर्शकों के खाली स्टेडियमों के साथ आठ जून से हो सकती है। लीग के आयोजक जुलाई के अंत तक इस फुटबाल लीग को खत्म करने के बारे में सोच रहे हैं। ईपीएल बाकी टूर्नामेंट की तरह मार्च के मध्य में कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दी गई थी। गोल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रीमियर लीग के सभी क्लब 2019-20 सीजन को लेकर शुक्रवार को बैठक करेंगे।

ग्रेट ब्रिटेन के डिजिटल, कल्चर, मीडिया और खेल विभाग के सचिव ओलिवर डोडेन ने कहा है कि वह क्लबों के साथ मिलकर जून में लीग को शुरू करने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं प्रीमियर लीग को लेकर निजी तौर पर क्लबों के संपर्क में हूं ताकि जल्दी से जल्दी लीग शुरू की जा सके जिससे पूरे खेल समुदाय को समर्थन मिले।

उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर इस तरह के मसले जनता के स्वास्थ संबंधी गाइडलाइंस के हिसाब से होने चाहिए। सीजन को जून में शुरू करने के लिए जरूरी है कि टीम मई में अभ्यास शुरू कर दें। आर्सेनल, एवरटन और वेस्ट हैम ने सोमवार से खिलाड़ियों को ट्रेनिंग शुरू करने की मंजूरी दे दी है।

 

Created On :   28 April 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story