कोविड-19 : 16 मई से दोबारा शुरू होगी जर्मन फुटबाल लीग
डिजिटल डेस्क, बर्लिन। जर्मनी की पेशेवर फुटबाल 16 और 18 मई से दोबारा शुरू होगी। इन दो तारीखों से देश की दो डिविजन की फुटबाल लीगों की शुरुआत होगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, लीग संघ के सीईओ क्रिस्टियन सेइफर्ट ने कहा है कि फुटबाल को दोबारा शुरू करने की रणनीति में शुक्रवार को मैच खेलना शामिल नहीं है, लेकिन एक सप्ताह में दो राउंड के मैच खेले जाएंगे।
50 साल के सेइफर्ट ने कहा, हम राजनीतिक तौर पर सही होने के लिए शब्दावली का अनुसरण करना चाहते थे। सभी मैच बिना दर्शकों के खेले जाएंगे। कोरोनावायरस के कारण सीजन को बीच मार्च में ही रोक दिया गया था। लीग में अभी नौ राउंड बचे हैं और साथ ही एक स्थगित मैच भी। जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल ने बुधवार को साफ-सफाई और सुरक्षा संबंधी नियमों के साथ फुटबाल को दोबारा शुरू करने के लिए हरी झंडी दे दी थी।
Created On :   8 May 2020 4:30 PM IST