कोविड-19 : जर्मनी, नीदरलैंड्स और फिनलैंड मोटो जीपी रेस रद्द
By - Bhaskar Hindi |30 April 2020 5:50 AM IST
कोविड-19 : जर्मनी, नीदरलैंड्स और फिनलैंड मोटो जीपी रेस रद्द
डिजिटल डेस्क, लंदन। जमर्न, नीदरलैंड्स और फिनलैंड मोटोजीपी रेस को कोविड-19 महामारी के कारण रद्द कर दिया गया है। इनका आयोजन जून और जुलाई में होना था। आयोजनकर्ताओं ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। मोटोजीपी की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा गया है, एफआईएम, आईआरटीए और डोरना स्पोटर्स को यह बताते हुए अफसोस हो रहा है कि डचलैंड मोटोजीपी, मोतुल टीटी एसेन और फिनलैंड ग्रां प्री को कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण रद्द करना पड़ा है।
जर्मनी ग्रां प्री का आयोजन 19 से 21 जून तक साचसेनरिंग में होना था जबकि डच मोटो ग्रां प्री 26 से 28 जून तक आसेन में होनी थी। वहीं, फिनलैंड मोटो जीपी ग्रां प्री रेस 10 से 12 जुलाई तक आयोजित होनी थी।
Created On :   29 April 2020 9:00 PM IST
Next Story