कोविड-19 : कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए एफटीपी की समीक्षा करेगी आईसीसी
डिजिटल डेस्क, दुबई। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) गुरुवार को मुख्य कार्यकारी समिति (सीईसी) की कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए बैठक करेगी। इस बैठक में 12 पूर्ण सदस्यों के सीईओ और तीन संबद्ध सदस्यों के सीईओ हिस्सा लेंगे और कोविड-19 के पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा करेंगे। आईसीसी के बयान के अनुसार इस बैठक का मकसद इस दौर में सदस्यों की प्राथमिकता जानना और हर क्षेत्र की सरकार के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को दोबारा शुरू करने पर बात करना है।
सीईसी स्थगित हुई सीरीजों को दोबारा कराने और 2023 एफटीपी पर भी चर्चा करेगी। इसके अलावा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग पर भी चर्चा करेगी। साथ ही उसे सभी वैश्विक आईसीसी टूर्नामेंट्स को लेकर भी जानकारी मिलेगी जिसमें आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप-2020 शामिल है।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु स्वाहने ने कहा, हम कोविड-19 के कारण फैली स्थिति की समीक्षा करना चाहते हैं और इस तरफ यह बैठक एक सामूहिक प्रक्रिया का पहला कदम है ताकि हम इससे मजबूत स्थिति में रहकर उभर सकें। हमें अपनी जानकारी साझा करने और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को दोबारा चालू करने को लेकर समझ उतपन्न करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, आईसीसी टूर्नामेंट्स की जहां तक बात है। हम विशेषज्ञों, अधिकारियों और आस्ट्रेलियाई सरकार से सलाह लेना जारी रखेंगे।
Created On :   20 April 2020 7:31 PM IST