कोविड-19 : भाला फेंक एथलीट नीरज ने दान किए 3 लाख रुपये

Kovid-19: Javelin throwing athlete Neeraj donated 3 lakh rupees
कोविड-19 : भाला फेंक एथलीट नीरज ने दान किए 3 लाख रुपये
कोविड-19 : भाला फेंक एथलीट नीरज ने दान किए 3 लाख रुपये
हाईलाइट
  • कोविड-19 : भाला फेंक एथलीट नीरज ने दान किए 3 लाख रुपये

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में केंद्र और हरियाणा राज्य राहत कोष में तीन लाख रुपये का दान दिया है।

नीरज ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैंने पीएम राहत कोष में दो लाख और हरियाणा कोविड राहत कोष में एक लाख रुपये का दान दिया है। मुझे उम्मीद है कि हम अपनी क्षमता अनुसार इस समय कोविड-19 से देश की लड़ाई में मदद करेंगे। तुर्की से लौटने के बाद नीरज इस समय पटियाला में राष्ट्रीय खेल संस्था में आइसोलेशन में अलग रह रहे हैं।

नीरज को ओलंपिक में पदक का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण टोक्यो ओलंपिक को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है। नीरज ने इसे स्थगित किए जाने के फैसले की सराहना की थी।

 

Created On :   31 March 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story