कोविड-19 : मिनर्वा अकादमी ने दिए पांच लाख रुपये

Kovid-19: Minerva Academy gave five lakh rupees
कोविड-19 : मिनर्वा अकादमी ने दिए पांच लाख रुपये
कोविड-19 : मिनर्वा अकादमी ने दिए पांच लाख रुपये

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। कोरोनावायरस से लड़ाई में मिनर्वा अकादमी के मालिक रंजीत बजाज ने मदद का हाथ बढ़ाया है। बजाज ने चार अलग-अलग फंड में पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है। बजाज ने पंजाब राज्य सरकार कोविड राहत कोष में एक लाख, हरियाणा कोरोना राहत कोष में एक लाख, प्रधानमंत्री केयर्स फंड में दो लाख और इंडियन रेड क्रॉस सोसयटी में एक लाख रुपये देने क घोषणा की है।

बजाज ने कहा, यह हर किसी के लिए मुश्किल समय है। एक राष्ट्र के तौर पर हम एक वैश्विक बीमारी से लड़ रहे हैं। एक पुरानी संस्था होन के नाते यह हमारा दायित्व है कि हम इस समुदाय और देश में इस लड़ाई में अपना योगदान दें। हमें उम्मीद है कि अन्य लोग भी इसमें आगे आएंगे। उन्होंने कहा, इस समय, हम उन लोगों की मदद करना चाहते हैं जो हमारा जीवन आसान बना रहे हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि हम इससे बाहर निकल आएंगे।

Created On :   6 April 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story