कोविड-19 : मोइन अली चाहते हैं स्थगित हो द हंड्रेड

Kovid-19: Moin Ali wants the Hundred to be postponed
कोविड-19 : मोइन अली चाहते हैं स्थगित हो द हंड्रेड
कोविड-19 : मोइन अली चाहते हैं स्थगित हो द हंड्रेड

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड के क्रिकेटर मोइन अली को लगता है कि कोरोनावायरस की मौजूदा स्थिति को देखते हुए द हंड्रेड टूर्नामेंट को स्थगित कर देना चाहिए। उनका कहना है कि द हंड्रेड का पहला संस्करण तभी खेला जाना चाहिए जब पूरे विश्व में किसी तरह की परेशानी न हो। बीबीसी ने मोइन अली के हवाले से लिखा है, इस देश में यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है और हम तब खेलना चाहते हैं जब सब कुछ सही हो और पूरे विश्व में किसी तरह की परेशानी नहीं रहे।

उन्होंने कहा, बीते साल में इंग्लैंड की क्रिकेट जिस तरह के मूड में थी उसे देखते हुए इस साल द हंड्रेड के लिए माहौल सही था, लेकिन पूरे विश्व में जो हुआ है, इससे अब यह काफी मुश्किल हो गया है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, अगर हम अगले साल उन अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को ला सकें जो इस साल नहीं आ पाए तो इससे अगले साल होने वाला द हंड्रेड और मजबूत होगा और हम साथ ही नए दर्शकों को भी लुभा सकते हैं।

 

Created On :   29 April 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story