कोविड-19 : नेमार ने सोशल डिस्टेनसिंग नियम के उल्लंघन की बात नकारी

Kovid-19: Neymar refuses to violate social distancing rules
कोविड-19 : नेमार ने सोशल डिस्टेनसिंग नियम के उल्लंघन की बात नकारी
कोविड-19 : नेमार ने सोशल डिस्टेनसिंग नियम के उल्लंघन की बात नकारी
हाईलाइट
  • कोविड-19 : नेमार ने सोशल डिस्टेनसिंग नियम के उल्लंघन की बात नकारी

डिजिटल डेस्क, रियो डी जनेरियो। फ्रांस के फुटबाल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के लिए खेलने वाले नेमार ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के उल्लंघन की बात को नकारा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ब्राजील के इस स्टार खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर मांगराटिब की फोटो पोस्ट की थी जिसमें वे कुछ लोगों के साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो के सामने आने के बाद नेमार की काफी आलोचना की गई थी।

नेमार के मैनेजमेंट ग्रुप ने एक बयान जारी कर कहा, नेमार जूनियर का जो फोटो है उसमें वे उन लोगों के साथ हैं जो पेरिस से ब्राजील आ रहे थे और उन्हें एकांतवास में रखा गया था।बयान के मुताबिक, नेमार ने अपना घर खोल रखा है, ताकि वे लोग अपने परिवार से मिलने से पहले 14 दिन यहां बिता सकें। यह घर एकांतवास के नियमों का पालन करता है और पूरी तरह से अलग-थलग है। कोरोनावायरस के कारण पीसीएजी ने नेमार को अपने देश लौटने की इजाजत दे दी थी।

 

Created On :   30 March 2020 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story