कोविड-19 : ओडिशा एफसी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया योगदान
डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब ओडिशा एफसी ने कोरोनावावायरस महामारी संकट के खिलाफ जारी लड़ाई में अपना योगदान देते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में अपना योगदान देने की घोषणा की है। जीएमएस के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल शर्मा ने कहा, पूरे विश्व के लिए इस समय बहुत ही दर्दनाक स्थिति है। ऐसे में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व ने राज्य के लोगों की सुरक्षा के लिए शानदार काम किया है।
उन्होंने कहा, ओडिशा को अपना घर मानते हुए ओडिशा एफसी को गर्व है। ओडिशा एफसी मुख्यमंत्री राहत कोष में इस उम्मीद के साथ दान कर रहा है कि इससे लोगों को मदद मिलेगी और उनका जीवन बेहतरीन होगा। ओडिशा एफसी ने 2019 में आईएसएल में पदार्पण किया था और उसने ओडिशा के युवाओं को इस खेल की ओर आकर्षित किया है। ओडिशा एफसी की टीम आईएसएल के पिछले सीजन में 10 टीमों की अंकतालिका में छठे नंबर पर रही थी।
Created On :   11 May 2020 7:30 PM IST