कोविड-19 : पनामा के महान मुक्केबाज दुरान अस्पताल में भर्ती

Kovid-19: Panamas legendary boxer Duran hospitalized
कोविड-19 : पनामा के महान मुक्केबाज दुरान अस्पताल में भर्ती
कोविड-19 : पनामा के महान मुक्केबाज दुरान अस्पताल में भर्ती

डिजिटल डेस्क, पनामा सिटी। महान मुक्केबाज रोबटरे दुरान को गुरुवार को कोरोनावायरस के साथ मुश्किल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके बच्चों ने इस बात की जानकारी दी। छह बार के विश्व चैम्पियन के बेटे रोबिन दुरान ने इंस्टाग्राम पर लिखा, मेरे पिता के टेस्ट का परिणाम अभी आया है जिसमें इस बात की पुष्टि हुई है कि वह कोविड़-19 से संक्रमित हैं। सर्दी के अलावा उन्हें कोई और लक्षण नहीं है। वह आईसीयू में नहीं हैं और न ही रेस्पीरेटर पर, वह सिर्फ निगरानी में हैं।

दुरान ने 16 से 50 की उम्र के बीच कुल 119 मुकाबले लड़े जिसमें से 103 जीतें हासिल की जबकि 16 में उन्हें हार मिली। कुछ दिन पहले वल्र्ड नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकिविक और उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनके अलावा ग्रीगोर दिमित्रोव, बोर्ना कोरिक, विक्टर ट्रोइस्की भी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कुल 10 लोग जिसमें खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ शामिल है, कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

 

Created On :   26 Jun 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story