कोविड-19 : टेबल टेनिस खिलाड़ी साथियान ने दिए 1.25 लाख रुपये

Kovid-19: Table tennis player Sathiyan gave Rs 1.25 lakh
कोविड-19 : टेबल टेनिस खिलाड़ी साथियान ने दिए 1.25 लाख रुपये
कोविड-19 : टेबल टेनिस खिलाड़ी साथियान ने दिए 1.25 लाख रुपये
हाईलाइट
  • कोविड-19 : टेबल टेनिस खिलाड़ी साथियान ने दिए 1.25 लाख रुपये

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारतीय शीर्ष पुरुष टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान ने कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में 1.25 लाख रुपये दान दिया है। साथियान ने तमिलनाडु मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये और प्रधानमंत्री राहत कोष में 25000 रुपये का दान दिया है।

साथियान ने चेन्नई से आईएएनएस से फोन पर कहा, मुझे लगता है कि हमारी यह जिम्मेदारी बनती है कि संकट के इस समय में हम भी समाज को वापस कुछ दें। लोगों की पीड़ा देखकर मुझे बहुत दुख हुआ और मुझे लगता है कि मुझे भी मदद करनी चाहिए, चाहे मैं जिस तरीके से कर सकूं।

साथियान ने ट्विटर पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, यह हम सभी के लिए परीक्षा का समय है, विशेषकर दिहाड़ी मजदूरों के लिए। मैं 1.25 लाख रुपये का दान (एक लाख तमिलनाडु मुख्यमंत्री राहत कोष और 25 हजार प्रधानमंत्री कोष में) देता हूं। अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) कार्यकारी समिति ने कोरोनावायरस के कारण सभी आईटीटीएफ टूर्नामेंट और इससे जुड़ी गतिविधियां 30 जून तक के लिए स्थगित कर दी है।

Created On :   30 March 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story