कोविड-19 : वुड्स, मिक्लेसन ने चैरिटी मैच में लिया हिस्सा, जुटाए दो करोड़ डालर

Kovid-19: Woods, Mickelson participated in charity match, raised 20 million dollars
कोविड-19 : वुड्स, मिक्लेसन ने चैरिटी मैच में लिया हिस्सा, जुटाए दो करोड़ डालर
कोविड-19 : वुड्स, मिक्लेसन ने चैरिटी मैच में लिया हिस्सा, जुटाए दो करोड़ डालर

डिजिटल डेस्क, फ्लोरिडा। महान गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स और फिल मिक्लेसन ने एएफएल क्वार्टर बैक लीजेंड्स टॉम ब्रैडी और पेयोट मैनिंग के साथ रविवार को एक टीवी पर चैरिटी गोल्फ टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और कोविड-19 फंड के लिए दो करोड़ डालर जुटाए।

वुड्स की आधिकारिक वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अंत में वुड्स और मैनिंग ने दक्षिण फ्लोरिडा की उमस भर दोपहरी में अपनी बादशाहत दिखाई। यह दोनों बेस्ट बाल पोर्शन से आगे रहे और इस बढ़त को उन्होंेने जीत हासिल करने तक बनाए रखा। हालांकि असली विजेता चैरिटी रही और कोविड-19 के लिए दो करोड़ डालर जुटाए गए।

बीबीसी ने वुड्स के हवाले से लिखा, मैं टॉम और पेयटोनन को सलाम करता हूं। यह हमारा रण है और जीने के लिए हम यही करते हैं। मैं मैदान पर जा कर वो नहीं कर सकता जो वो करते हैं। 12 मार्च से गोल्फ को कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर रखा गया है।

 

Created On :   25 May 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story