फुटबॉल: ला लीगा क्लबों को समूह में ट्रेनिंग शुरू करने की इजाजत

La Liga clubs allowed to start group training
फुटबॉल: ला लीगा क्लबों को समूह में ट्रेनिंग शुरू करने की इजाजत
फुटबॉल: ला लीगा क्लबों को समूह में ट्रेनिंग शुरू करने की इजाजत

डिजिटल डेस्क, मेड्रिड। स्पेन की सरकार ने ला लीगा के क्लबों को अधिकतम 10 खिलाड़ियों के साथ समूह में फिर से ट्रेनिंग शुरू करने की इजाजत दे दी है। अब तक खिलाड़ियों को केवल व्यक्तिगत तौर पर अभ्यास करने की इजाजत थी। सरकार के इस फैसले के साथ ही फुटबाल सीजन को अगले महीने दोबारा से शुरू करने की संभावित योजना बढ़ गई है।

ला लीगा ने एक बयान में कहा, सभी क्लब अब से समूह में अभ्यास कर सकते हैं, चाहे वे किसी भी प्रांत में स्थित में हों। प्रशिक्षण करते समय शामिल सभी लोग सुरक्षा के उच्चतम स्तर की गारंटी के लिए ला लीगा रिटर्न टू ट्रेनिंग प्रोटोकॉल को अपनाएंगे।

इसके साथ ही टीमों ने सीजन को जून में दोबारा से शुरू करने की संभावित योजना की तरफ एक और कदम बढ़ाया। कोविड-19 महामारी के कारण स्पेन में 12 मार्च से ही फुटबाल बंद है। ला लीगा के अध्यक्ष जेवियर तेबास ने कहा, यह बेहद महत्वपूर्ण है कि सभी टीमें एक ही तरह से ट्रेनिंग करें। यह आवश्यक नहीं है, लेकिन यह बहुत ही महत्वपूर्ण है। यूरोप में बुंदेसलीगा लीग हाल में ही फिर से शुरू हुई है, जोकि कोविड-19 के बाद दोबारा से शुरू होने वाली यूरोप की पहली ली है।

 

Created On :   18 May 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story