ला लीगा ने फुटबाल फैन्स के लिए लॉन्च किया नया वर्ड गेम

La Liga launches new word game for football fans
ला लीगा ने फुटबाल फैन्स के लिए लॉन्च किया नया वर्ड गेम
ला लीगा ने फुटबाल फैन्स के लिए लॉन्च किया नया वर्ड गेम
हाईलाइट
  • ला लीगा ने फुटबाल फैन्स के लिए लॉन्च किया नया वर्ड गेम

मुम्बई, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। स्पेनिश फुटबाल लीग-ला लीगा ने फुटबाल फैन्स के लिए नया वर्ड गेम लॉन्च किया है।

ला लीगा का नया ऑफिशियल गेम यूजर्स को मौज मस्ती के साथ चुनौतियों का सामना करने का मौका देगा।

इसके अलावा ला लीगा ने मिनीगेम्स भी लॉन्च किए हैं, जिनमें वर्डप्ले के अलावा फुटबाल भी शामिल है।

ऐप डेवलपर एपिक पांडा गेम्स द्वारा तैयार इन गेम्स के साथ ला लीगा मोबाइल गेम्स के क्षेत्र में प्रवेश करने वाला पहले खेल संगठन बन गया है।

ला लीगा का वर्ड गेम चार भाषाओं-स्पेनिश, इंग्लिश, फ्रेंच और पुर्तगीज में उपलब्ध होगा।

 

जेएनएस

Created On :   21 Oct 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story