ला लीगा : रियल मेड्रिड ने वलाडोलिड को दी मात

La Liga: Real Madrid beats Valladolid
ला लीगा : रियल मेड्रिड ने वलाडोलिड को दी मात
ला लीगा : रियल मेड्रिड ने वलाडोलिड को दी मात
हाईलाइट
  • ला लीगा : रियल मेड्रिड ने वलाडोलिड को दी मात

डिजिटल डेस्क, मेड्रिड। मौजूदा चैंपियन रियल मेड्रिड ने ला लीगा के 2020-2021 सीजन के एक मुकाबले में रियल वलाडोलिड को 1-0 से हरा दिया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को खेले गए इस मुकाबले के हाफ टाइम तक दोनों ही टीमें गोलरहित थी। हाफ टाइम के बाद सब्सिट्टियूट विनसियस जूनियर ने 65वें मिनट में गोल करके जेनेदिन जिदान की टीम रियल मेड्रिड को जीत दिला दी।

मेड्रिड की टीम ने इससे पहले, घर से बाहर खेले गए पहले दो मुकाबले से चार अंक हासिल किए थे। लेकिन इस बार उन्होंेने घर में अपना पहला मुकाबला खेलते हुए तीन अंक हासिल कर लिया। इस जीत के बाद रियल मेड्रिड की टीम तीन मैचों से सात अंक लेकर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, वलाडोलिड के चार मैचों से दो अंक है और वह 18वें नंबर पर खिसक गई है। लीग के अन्य मुकाबलों में हुएस्का ने एटलेटिको मेड्रिड से गोलरहित ड्रॉ खेला। उनके अलावा विलारियल ने एल्वेस को 3-1 से एल्के ने ईबर को 1-0 से मात दी।

Created On :   1 Oct 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story