फुटबॉल: ला लीगा ने महान मेसी का अविश्वसनीय फोटो शेयर किया

La Liga shared an incredible photo of the great Messi
फुटबॉल: ला लीगा ने महान मेसी का अविश्वसनीय फोटो शेयर किया
फुटबॉल: ला लीगा ने महान मेसी का अविश्वसनीय फोटो शेयर किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा ने अपने सोशल मीडिया पर बार्सिलोना क्लब के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी की एक शानदार फोटो शेयर किया है। ला लीगा ने अर्जेटीना के करिश्माई फुटबॉलर मेसी को जीओएटी (सर्वकालिक महान लोकप्रिय) खिलाड़ी बताया है।

ला लीगा ने अपनी आधिकारिक ट्विटर पर मेसी की एक फोटो को पोस्ट किया है। लेकिन फोटो में मेसी आधा ही नजर आ रहे हैं जबकि आधे में उनके चेहरे की जगह बकरी की आधी फोटो लगी हुई है। फोटो में मेसी नीचे को झुके हुए हैं। ला लीगा ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, क्या यह काम किया? मेसी स्पेनिश लीग में अब तक 10 ला लीगा खिताब, छह कोपा डेल रे कप और चार चैंपियंस लीग खिताब जीत चुके हैं। वह छह बार बैलन डी ओर खिताब जीत चुके हैं।

 

Created On :   1 May 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story