ईपीएल की शुरुआत को लेकर लैम्पार्ड ने जताई चिंता

Lampard expressed concern about the start of EPL
ईपीएल की शुरुआत को लेकर लैम्पार्ड ने जताई चिंता
ईपीएल की शुरुआत को लेकर लैम्पार्ड ने जताई चिंता

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड के फुटबाल क्लब चेल्सी के मैनेजर फ्रैंक लैम्पार्ड ने कहा है कि इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की 12 सितंबर से शुरुआत उनके टीम के कार्यक्रम को देखते हुए जल्दी हो रही है। चेल्सी को शनिवार को चैम्पियंस लीग के अंतिम-16 के मैच में जर्मनी के क्लब बायर्न म्यूनिख से भिड़ना है।

बीबीसी ने लैम्पार्ड के हवाले से लिखा, खिलाड़ी को प्रीमियर लीग जैसे स्तर के टूर्नामेंट में खेलने के लिए ब्रेक चाहिए होता है। मुझे लगता है कि प्रीमियर लीग को इसे गंभीरता से देखना चाहिए। उम्मीद है कि वह हमें अगला सीजन अच्छा देंगे। 12 तारीख मेरे और मेरे खिलाड़ियों के लिए दोबारा शुरू करने के लिए जल्दी लग रही है।

 

Created On :   3 Aug 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story