लारा ने माना था कि वह मेरे खिलाफ संघर्ष करते हैं : हफीज

Lara confesses that she struggles against me: Hafeez
लारा ने माना था कि वह मेरे खिलाफ संघर्ष करते हैं : हफीज
लारा ने माना था कि वह मेरे खिलाफ संघर्ष करते हैं : हफीज

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने कहा है कि ब्रायन लारा सहित बाएं हाथ के बल्लेबाजों को उन्हें खेलने में परेशानी होती थी। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि लारा ने उनके सामने यह बात कबूली भी थी। हफीज ने जियो न्यूज से कहा, बाएं हाथ के बल्लेबाजों को हमेशा मुझसे परेशानी रही है। हालांकि मैंने दाएं हाथ के बल्लेबाजों को भी गेंदबाजी की है, अगर आप मेरी इकोनॉमी रेट देखेंगे तो दोनों के लिए लगभग एक जैसी रही है। मैंने अपने पसंदीदा बल्लेबाज लारा को आउट किया है।

हफीज ने कहा, लारा ने भी माना था कि उन्हें मेरी गेंदों को खेलने में परेशानी होती है। वह विश्व स्तर के बल्लेबाज थे और ऐसे काफी कम बल्लेबाज रहे हैं जो स्पिनरों को लारा से अच्छा खेलते हों। हालांकि मुथैया मुरलीधरन और शेन वार्न जैसे स्पिनरों ने माना है कि लारा दुनिया के सबसे मुश्किल बल्लेबाजों में से थे। हफीज ने साथ ही कहा है कि उनकी गेंदबाजी ने करियर में उनका बहुत साथ दिया।

उन्होंने कहा, मेरे करियर में मेरी गेंदबाजी ने मेरा काफी साथ दिया। अगर मैं कुछ मैचों में बल्ले से अच्छा नहीं कर पाता था तो मैं गेंद से इसकी भरपाई कर देता था। मैं जब तक खेल रहा हूं तब तक मैं बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ अपनी सफलता का लुत्फ उठाता रहूंगा, क्योंकि यह मुझे भगवान का दिया हुआ तोहफा है।

 

Created On :   28 May 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story