लारा ने शेयर की रैना के साथ ही पुरानी फोटो (लीड-1)

Lara shares old photo with Raina (lead-1)
लारा ने शेयर की रैना के साथ ही पुरानी फोटो (लीड-1)
लारा ने शेयर की रैना के साथ ही पुरानी फोटो (लीड-1)

नई दिल्ली, 8 मई (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने इंस्टाग्राम पर भारत के सुरेश रैना के साथ की एक बेहद पुरानी तस्वीर शेयर की है।

लारा ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, यह युवा कौन है??? मुझे लगता है कि यह फैन मूवमेंट है। यह बाद में विशेष खिलाड़ी बना। 2003।

रैना ने इस पर कमेंट किया, निश्चित ही मेरा फैन मूवमेंट और बहुत बहुत विशेष पल।

इस फोटो में रैना एक अपने साइज से बड़ी पेंट पहने दिखाई दे रहे हैं। लारा ने इस पर रैना की टांग खिंचाई करते हए लिखा, रैना लेकिन साइज से बड़े कपड़े अब अतीत की बात हो चुकी है।

रैना ने 2002-03 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2005 में भारतीय टीम में पदार्पण किया था।

Created On :   8 May 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story