- अमेरिका : टेक्सास में सड़क पर हुई गोलीबारी, तीन की मौत
- पंचायत चुनाव: यूपी में दूसरे चरण का मतदान आज, कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन, ड्रोन से होगी निगरानी
- किसान आंदोलन: दिल्ली पुलिस की हाइवे नंबर-9 खाली कराने की कोशिश, एंबुलेंस जाने में दिक्कतों का हवाला
- राजस्थान में 3 मई तक बढ़ाई गयी कर्फ्यू की अवधि
- छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे के दौरान 12345 नए कोरोना केस मिले, 170 लोगों की मौत हुई
लसांकेर के डबल से फ्रैंक्फर्ट ने ब्रेमेन को 3-0 से हराया

हाईलाइट
- लसांकेर के डबल से फ्रैंक्फर्ट ने ब्रेमेन को 3-0 से हराया
डिजिटल डेस्क, बर्लिन। सब्सिट्यूट स्टीफन लसांकेर के 10 मिनट के अंदर दागे गए दो गोलों की मदद से इंट्रेक्ट फ्रैंक्फर्ट ने बुंदेसलीगा लीग में खेले गए मुकाबले में वेरडर ब्रेमेन को 3-0 से हरा दिया। बुंदेसलीगा वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद दूसरे हाफ में फॉरवर्ड आंद्रे सिल्वा ने 61वें मिनट में गोल करके फ्रैंक्फर्ट को 1-0 से आगे कर दिया।
इसके बाद लसांकेर ने 81वें और 90वें मिनट में लगातार दो गोल दागकर अपनी टीम को जीत 3-0 से एकतरफा जीत दिला दी। इस जीत के बाद फ्रैंक्फर्ट की टीम 11वें नंबर पर पहुंच गई है जबकि ब्रेमेन की टीम अभी भी 17वें नंबर पर कायम है।