मेसी के लिए कतर में विश्व कप जीतने का आखिरी मौका : जुआन वेरोन
By - Bhaskar Hindi |26 Dec 2019 4:00 AM IST
मेसी के लिए कतर में विश्व कप जीतने का आखिरी मौका : जुआन वेरोन
डिजिटल डेस्क, फुझोउ (चीन)। अर्जेटीना के पूर्व स्टार मिडफील्डर जुआन सेबस्टियन वेरोन का मानना है कि उनके हमवतन लियोनेल मेसी के लिए विश्व कप जीतने का कतर-2022 आखिरी मौका हो सकता है। वेरोन ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को दिए साक्षात्कार में कहा, कतर-2022 विश्व कप उनके (मेसी के) लिए आखिरी मौका हो सकता है।
वेरोन इस समय चीन में हैं। वह फिसू यूनिवर्सिटी वर्ल्ड कप के ब्रांड एम्बेसडर हैं। फिसू यूनिवर्सिटी वर्ल्ड कप का आयोजन चीन के फुजियान प्रांत में 21 नवंबर से एक दिसंबर के बीच किया गया था। 44 वर्षीय पूर्व फुटबालर ने कहा, मेरे लिए यह एक नया अनुभव है। खासकर यहां के लड़के और लड़कियों को खेलते देखना। फीफा विश्व कप में उनके खेलने की संभावना नहीं है, लेकिन यह एक महत्वपूर्ण यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप है।
Created On :   25 Dec 2019 9:31 PM IST
Tags
Next Story