फुटबॉल: लीड्स ने अपने स्टैंड्स से ओसामा बिन लादेन का कट-आउट हटाया

Leeds remove Osama bin Laden cut-out from their stands
फुटबॉल: लीड्स ने अपने स्टैंड्स से ओसामा बिन लादेन का कट-आउट हटाया
फुटबॉल: लीड्स ने अपने स्टैंड्स से ओसामा बिन लादेन का कट-आउट हटाया

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लिश चैंपियनशिप की टीम लीड्स यूनाइटेड ने एलैंड रोड स्टेडियम पर स्टैंड्स से अल-कायदा के पूर्व सरगना ओसामा बिन लादेन के एक कार्डबोर्ड कट-आउट को हटा दिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोनावायरस के कारण स्टेडियम में फैन्स को प्रवेश करने की इजाजत नहीं है। ऐसे में फुटबॉल क्लब ने अपने दर्शकों को ये ऑफर दिया था कि वे अपने कट-आउट्स को स्टेडियम में लगाने के लिए आवेदन दे सकते हैं।

एक फुटबॉल फैन ने क्लब के साथ प्रैंक करते हुए ओसामा बिन लादेन का कट-आउट भेजी और फिर आयोजकों ने भी उसे दर्शकों की सीट पर रख दिया। बीबीसी ने लीड्स के हवाले से कहा कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि फुल्हम के खिलाफ शनिवार को होने वाले मैच से पहले इस तरह की और कोई तस्वीर स्टेडियम के स्टैंड में न हो।

 

Created On :   25 Jun 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story