लीड्स युनाइटेड ने गेलहार्ट और हैरिसन के साथ किया करार
डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लिश चैंपियनशिप की टीम लीड्स यूनाइटेड ने एथलेटिक के जोए गेलहार्ट से और मैनचेस्टर सिटी के जैक हैरिसन के साथ करने की घोषणा की है। 18 वर्षीय गेलहार्ट ने लीड्स के साथ चार साल का करार किया है और वह 2024 तक टीम के साथ रहेंगे जबकि हैरिसन ने दोबारा से क्लब के साथ करार किया है और वह लंबे सीजन तक टीम से जुड़े रहेंगे।
गेलहार्ट ने पिछले सीजन में विगन के लिए सभी प्रतियोगिताओं में 19 मैच खेले थे। उन्होंने कहा, यह एक विशाल क्लब है और अब मैं प्रीमियर लीग में इस उम्मीद के साथ जा रहा हूं कि मैं एक खिलाड़ी के रूप में अच्छी शुरूआत कर सकता हूं और टीम को कुछ बहुत अच्छी यादें बनाने में मदद कर सकता हूं। हैरिसन ने लीड्स के साथ लोन पर दो सीजन बिताए हैं और उन्होंने सभी प्रतियोगिताओं में 91 मैच खेले हैं तथा 10 गोल किए हैं। वह लगातार तीसरे सीजन के लिए क्लब से जुड़े हैं।
हैरिसन ने कहा, एक शानदार क्लब में वापस आने का यह एक शानदार अवसर है, जहां मैं पिछले दो वर्षों से रहा हूं। प्रीमियर लीग में खेलना हमेशा से मेरा एक सपना रहा है और लीड्स के साथ ऐसा करना एक अद्भुत अवसर है।
Created On :   11 Aug 2020 5:00 PM IST