मेसी को कोनमेबॉल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाना पड़ा भारी, लगा एक मैच का बैन

Lionel Messi handed USD 1500 fine by CONMEBOL
मेसी को कोनमेबॉल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाना पड़ा भारी, लगा एक मैच का बैन
मेसी को कोनमेबॉल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाना पड़ा भारी, लगा एक मैच का बैन
हाईलाइट
  • मेसी को दक्षिण अमेरिकन फुटबॉल संघ (कोनमेबॉल) पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाना पड़ा भारी
  • संघ ने मेसी पर 1
  • 03
  • 473 रुपए (1500 डॉलर) का जुर्माना लगाया
  • एक मैच के लिए बैन भी किया

डिजिटल डेस्क। अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी को दक्षिण अमेरिकन फुटबॉल संघ (कोनमेबॉल) पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाना भारी पड़ गया है। मेसी ने संघ पर टूर्नामेंट में फिक्सिंग और मेजबान ब्राजील के पक्ष में होने का आरोप लगाया था। ब्राजील ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अर्जेंटीना को हराया।

मैच के बाद मेसी ने दक्षिण अमेरिकन फुटबॉल प्रमुख पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। वहीं तीसरे स्थान के मैच में चिली के खिलाफ अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी को रेड कार्ड दिखाया गया। इन दोनों मामले में मेसी पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया है। उन पर 1,03,473 रुपए (1500 डॉलर) का जुर्माना भी लगाया गया।

मेसी मैच के बाद अवॉर्ड सेरेमनी में मेडल लेने भी नहीं गए थे। कोनमेबॉल ने मंगलवार को कहा कि, मेसी का बयान अस्वीकार्य है। इसके बावजूद मेसी पर कड़ा प्रतिबंध नहीं लगाया गया। मेसी को यह प्रतिबंध 2022 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफायर मैच में झेलना पड़ सकता है। ब्राजील ने 7 जुलाई को फाइनल में पेरू को 3-1 से हराकर कोपा अमेरिका 2019 जीता था।

Created On :   24 July 2019 6:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story