सीजन पूरा ना होने पर लिवरपूल का चैंपियन बनना तय : रिपोर्ट

Liverpool set to become champions if season not complete: report
सीजन पूरा ना होने पर लिवरपूल का चैंपियन बनना तय : रिपोर्ट
सीजन पूरा ना होने पर लिवरपूल का चैंपियन बनना तय : रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, लंदन। कोरोना वायरस महामारी के कारण अगर इंग्लिश प्रीमियर लीग का सीजन पूरा नहीं होता है तो लिवरपूल को विजेता घोषित किया जाएगा। स्थानीय मीडिया में इसकी जानकारी दी गई है। कोरोना वायरस महामारी के कारण मैच के 29वें दिन लीग को स्थगित कर दिया गया था। उस समय लिवरपूल की टीम 30 साल के अपने खिताबी सूखे को समाप्त करने वाली थी।

डेली मेल में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 संकट के कारण अगर सीजन की शुरूआत फिर से नहीं होती है तो लिवरपूल 19वीं बार इंग्लैंड का चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लेगा। यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबाल एसोसिएशन (यूईएफए) ने गुरुवार को कहा कि अगर यूरोप में फुटबाल लीगें इस सीजन को पूरा नहीं कर पाती हैं तो यूईएफए चैंपियंस लीग के अगले सीजन के लिए स्थान अभी तक खेले गए मैचों में मिले अंकों के आधार पर तय होंगे।

यूईएफए के इस फैसले के बाद यह तय है कि लीग की मौजूदा शीर्ष चार टीमें ही अगले सीजन के लिए क्वालीफाई कर पाएंगी। इस आधार पर लिवरपूल शीर्ष पर रहकर सीजन की समाप्ति करेगा और वह एक बार फिर से खिताब अपने नाम कर लेगा। लिवरपूल इस समय मौजूदा चैंपियन मैनचेस्टर सिटी से 25 अंक आगे है, जिसके अभी एक मैच बचे हैं। 29 मैचों के बाद लिवरपूल के 82 अंक है और वह अब तक केवल दो मैच ही नहीं जीत पाया है।

 

Created On :   24 April 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story