- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Liverpool should honor Klopp with the statue: Gerrard
दैनिक भास्कर हिंदी: लिवरपूल को प्रतिमा के साथ क्लॉप का सम्मान करना चाहिए : जेरार्ड

हाईलाइट
- लिवरपूल को प्रतिमा के साथ क्लॉप का सम्मान करना चाहिए : जेरार्ड
डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड और लिवरपूल के पूर्व कप्तान स्टीवन जेरार्ड का मानना है कि खिताबी सूखे को समाप्त करने के बाद लिवरपूल क्लब को एनफील्ड स्टेडियम के बाहर अपने मौजूदा कोच जुर्गेन क्लॉप के सम्मान में उनकी एक प्रतिमा बनानी चाहिए। रेड्स के नाम से मशहूर लिवरपूल की टीम 30 वर्षो में पहली बार लीग का खिताब जीतने की दौड़ में सबसे आगे चल रही है।
लिवरपूल की टीम इस समय अंकतालिका में सबसे आगे चल रही है और वह दूसरे नंबर पर मौजूद मौजूदा चैंपियन मैनचेस्टर यूनाइटेड से 25 अंक आगे है। लीग के 17 जून से शुरू होने के बाद लिवरपूल की टीम पहले कुछ सप्ताह में ही खिताब जीत सकती है।
एथलेटिक ने जेरार्ड के हवाले से लिखा, जर्गेन को जानते हुए भी वह उस ब्रैकेट में नहीं रखना चाहेंगे। मुझे पता है कि वह जैसे भी हैं, बहुत ही विनम्र और सम्मानित है। जब आप उनके काम को देखते हैं, जोकि उन्होंने किया है तो यह सुनिश्चित करें कि वह उन प्रतिष्ठित प्रबंधकों के समान हैं। क्लॉप 2005 में उस समय लिवरपूल में आए थे जब क्लब इंग्लैंड में टॉप चार में आने के लिए संघर्ष कर रही थी। उसके बाद से उन्होंने लिवरपूल को यूईएएफए चैंपियंस बनाया है।
जेरार्ड ने कहा, मेरे लिए, जर्गेन जैसे किसी को अब पुरस्कृत किया जाना चाहिए। ऐसा लगता है कि फुटबाल में हम अक्सर उस समय का इंतजार करते हैं जब लोग अपनी उपलब्धियों को पूरी तरह से पहचानने से पहले बड़े हो जाते हैं। लेकिन मुझे पता है कि लिवरपूल के मालिक ऐसा नहीं होने देंगे। जब जर्गेन लीग जीतने के करीब हैं तो उन्हें पहले से ही उनकी प्रतिमा बनाने पर काम शुरू कर देना चाहिए।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जुवेंटस के कप्तान चियेलिनी ने रोनाल्डो और इब्राहिमोविक की तारीफ की
दैनिक भास्कर हिंदी: यादें: अकरम ने कहा, भारत का 1999 का दौरा पसंदीदा, दबाव का आनंद लिया
दैनिक भास्कर हिंदी: टोक्यो में हमारे पास इतिहास रचने का मौका होगा : सविता
दैनिक भास्कर हिंदी: मुश्ताक ने कहा, कुलदीप ने हाल के समय में बेहतर प्रदर्शन किया
दैनिक भास्कर हिंदी: क्रिकेट: गंभीर ने कहा, कोहली सदैव स्मार्ट क्रिकेटर थे, फिटनेस उनकी ताकत