फुटबॉल: लीवरपूल ने थियागो के साथ किया करार

Liverpool signed an agreement with Thiago
फुटबॉल: लीवरपूल ने थियागो के साथ किया करार
फुटबॉल: लीवरपूल ने थियागो के साथ किया करार
हाईलाइट
  • लीवरपूल ने थियागो के साथ किया करार

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लिश फुटबाल लीग (ईपीएल) की मौजूदा विजेता लीवरपूल ने थियागो अल्सांट्रा के साथ करार पूरा कर लिया है। थियागो जर्मनी के फुटबाल क्लब बायर्न म्यूनिख से लीवरपूल में आ रहे हैं। क्लब ने बयान में कहा, स्पेन के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ने इंग्लिश क्लब के साथ लंबा करार किया है और वह इस ट्रांसफर विंडो में क्लब में आने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले कोस्टास सिमिकास अगस्त में टीम के साथ आए थे।

लीवरपूल की वेबसाइट ने थियागो के हवाले से लिखा है, यह शानदार एहसास है। मैं लंबे समय से इस पल का इंतजार कर रहा था। मैं यहां आकर काफी खुश हूं। उन्होंने कहा, जब साल बीतते हैं, आप जितना हो सके जीतना चाहते हो और जब आप जीतते हो तो आप और ज्यादा जीतना चाहते हो। मुझे लगता है कि मैं जो हूं वो यह क्लब बहुत अच्छे से बताता है। मैं सभी लक्ष्य हासिल करना चाहता हूं, ज्यादा से ज्यादा ट्रॉफी जीतना चाहता हूं।

 

 

Created On :   19 Sept 2020 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story