लीड्स युनाइटेड के खिलाफ मैच से खिताब बचाओ अभियान की शुरुआत करेगी लिवरपूल
- लीड्स युनाइटेड के खिलाफ मैच से खिताब बचाओ अभियान की शुरुआत करेगी लिवरपूल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मौजूदा चैंपियन लिवरपूल शनिवार से शुरू होने जा रही इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) 2020-21 सीजन के अपने पहले मैच में शीर्ष श्रेणी में जगह बनाने वाली लीड्स युनाइटेड के खिलाफ मुकाबले से अपने खिताब बचाओ अभियान की शुरुआत करेगी। यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या कोच जुर्गेन क्लोप के मार्गदर्शन वाली लिवरपूल की टीम एनफिल्ड स्टेडियम में अपनी मौजूदा लय को जारी रख पाती है या नहीं।
वहीं, दूसरी तरीफ लीड्स युनाइटेड की टीम 16 साल के लंबे अंतराल के बाद प्रीमियर लीग में लौटी है। मार्सेलो बिएल्सा की टीम ने 2019-20 सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया था और वह इस सीजन में भी इसे जारी रखना चाहेगी। लगातार दो बार खिताब जीतने वाली मैनचेस्टर सिटी की टीम 2019-20 सीजन में दूसरे नंबर पर रही थी। मैनचेस्टर सिटी और लिवरपूल के बीच 18 अंकों का फासला था। पेप गार्डियोला की टीम पिछले सीजन की कमजोरियों में सुधार करते हुए इस सीजन में एक नई शुरूआत करना चाहेगी।
मैनचेस्टर युनाइटेड की टीम ने स्पोर्टिग लिस्बन के खिलाड़ी ब्रूनो फर्नांडीज के साथ करार किया है। इसके अलावा उनकी टीम में अजाक्स के मिडफील्डर डॉनी वान डे बीक भी हैं, जो मिडफील्ड में टीम को मजबूती देंगे। साथ ही टॉटेनहम हॉटस्पर, आर्सेनल, लिसेस्टर सिटी, एवर्टन और वोल्स की टीमें भी लीग के इस सीजन में अपनी चुनौती पेश करना चाहेगी।
Created On :   11 Sept 2020 6:31 PM IST