फील्डिंग में गंवाए मौकों के कारण हारे : केटी मार्टिन

Losing due to missed opportunities in fielding: Katie Martin
फील्डिंग में गंवाए मौकों के कारण हारे : केटी मार्टिन
फील्डिंग में गंवाए मौकों के कारण हारे : केटी मार्टिन
हाईलाइट
  • फील्डिंग में गंवाए मौकों के कारण हारे : केटी मार्टिन

मेलबर्न, 27 फरवरी (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी कैटी मार्टिन ने कहा है कि भारत के खिलाफ गुरुवार को मिली हार में उनकी खराब फील्डिंग एक बड़ा कारण रही। टीम ने भारत की बल्लेबाज शेफाली वर्मा के दो कैच छोड़े थे। शेफाली ने भारत के लिए 34 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे। हार के बाद मार्टिन ने कहा है कि उनकी टीम को फील्डिंग में सुधार करना होगा।

मैच के बाद मार्टिन ने कहा, हमें गंवाए हुए मौकों का खामियाजा भुगतना पड़ा। हमने अंत में अच्छी बल्लेबाजी की और मैच को काफी करीब ले गए। उन्होंने कहा, कुछ मुश्किल मौके मिले थे, लेकिन हमें उन्हें भुनाना होगा। हम अपनी फील्डिंग में अच्छा सुधार कर रहे हैं। यह हमारी ताकत रही है। इस मैच के बाद भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है जबकि कीवी टीम को अभी दो मैच और खेलने हैं और सेमीफाइनल में जाने के लिए उसे बाकी के दोनों मैच जीतने होंगे। मार्टिन ने इस पर कहा, हमें अपने अंतिम ग्रुप मैच में करो या मरो के मुकाबले में आस्ट्रेलिया के सामने उतरना है, लेकिन उससे पहले हमें बांग्लादेश के खिलाफ भी मैच खेलना है और अब हमारा ध्यान इस पर ही है।

 

Created On :   27 Feb 2020 2:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story