मलिक और हफीज को सम्मानपूर्वक संन्यास ले लेना चाहिए : रमीज

Malik and Hafeez should retire honorably: Rameez
मलिक और हफीज को सम्मानपूर्वक संन्यास ले लेना चाहिए : रमीज
मलिक और हफीज को सम्मानपूर्वक संन्यास ले लेना चाहिए : रमीज

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने कहा है कि अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज को अब सम्मानपूर्वक क्रिकेट को अलविदा कह देना चाहिए, ताकि युवाओं को मौका मिल सके। पाकिस्तान मीडिया ने रमीज के हवाले से लिखा, उन्हें सम्मान और इज्जत के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को छोड़ देनी चाहिए। उन्होंने कहा, मैंने अपने काम के सिलसिले में दोनों खिलाड़ियों से मिला हूं ,इसलिए कोई मैं व्यक्तिगत टिप्पणी करने से बचता हूं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि उन दोनों ने इन वर्षों में पाकिस्तान क्रिकेट की बुहत सेवा की है। लेकिन अब मुझे लगता है कि यह सही समय है, जब उन्हें पाकिस्तान टीम को अलविदा कह देना चाहिए।

39 साल के हफीज और 38 साल के मलिक विभिन्न समय पर पाकिस्तान के कप्तान रह चुके है। दोनों खिलाड़ी टेस्ट से संन्यास से ले चुके हैं। हफीज ने हाल में कहा था कि वह इस के आखिर में होने वाले टी-20 विश्व कप तक खेलना जारी रखना चाहते हैं। रमीज ने कहा, मुझे लगता है कि अगर वे अभी संन्यास लेते है तो इससे पाकिस्तान क्रिकेट को फायदा होगा। हमारे पास खिलाड़ियों का अच्छा पूल है और हमें आगे बढ़ना चाहिए।

 

Created On :   7 April 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story