टी-20 क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने मलिक

Malik became the third player to score 10,000 runs in T20 cricket
टी-20 क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने मलिक
टी-20 क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने मलिक
हाईलाइट
  • टी-20 क्रिकेट में 10
  • 000 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने मलिक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक टी-20 क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं। 38 साल के मलिक ने पाकिस्तान के नेशनल टी-20 कप में खबर पख्तुंख्वा के लिए 74 रनों की पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने शनिवार को रावलपिंडी में बलूचिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में 44 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्के लगाए। हालांकि उनकी टीम को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

मलिक के टी-20 क्रिकेट में अब 10,027 रन हो गए हैं। वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट में सबसे पहले 10,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे। उनके बाद उन्हीं के टीम साथी कीरोन पोलार्ड ने इस उपलब्धि को हासिल की थी। गेल के टी-20 क्रिकेट में अभी 13,296 रन और पोलार्ड के 10,370 रन हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मलिक ने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए अब तक 116 टी-20 मैचों में 2,335 रन बनाए हैं। टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वह दुनिया के चौथे बल्लेबाज हैं।

 

Created On :   11 Oct 2020 3:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story