मैनचेस्टर सिटी एक अद्भुत टीम : क्लॉप

Manchester City an amazing team: Klopp
मैनचेस्टर सिटी एक अद्भुत टीम : क्लॉप
मैनचेस्टर सिटी एक अद्भुत टीम : क्लॉप

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लिश प्रमियर लीग (ईपीएल) क्लब लिवरपूल के कोच जुर्गेन क्लॉप ने पेप गार्डियोला की मैनचेस्टर सिटी टीम की तारीफ करते हुए कहा है कि लीग में उनके सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी के लिए उनके अंदर काफी सम्मान है। लिवरपूल की टीम करीब तीन दशक बाद लीग में अपना पहला खिताब जीतने के काफी करीब है। टीम ने बुधवार रात को क्रिस्टन पैलेस को 4-0 से मात दी।

गार्डियोला की टीम मैनचेस्टर सिटी अगर गुरुवार रात चेल्सी को नहीं हरा पाती है तो लिवरपूल की टीम चैंपियन बन जाएगी। क्लॉप ने स्काई स्पोटर्स से कहा, सिटी का बेहद सम्मान है। उनकी फुटबाल टीम अविश्वसनीय है। जिस तरह की फुटबाल खेलती है, उसे मैं काफी पसंद करता हूं। हम अलग है, हमें अलग होना ही चाहिए। हम मैनचेस्टर सिटी जैसे नहीं बन सकते। उन्होंने कहा, हम बस उन जैसे अच्छे हो सकते हैं, और यही हम होना चाहते हैं। हम शायद अलग-अलग चीजें मनाते हैं जब वे पिच पर होते हैं। यह पूरी तरह से ठीक है और हम इसका सम्मान करते हैं।

 

Created On :   25 Jun 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story