- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Manchester City will always be grateful to Silva: Guardiola
दैनिक भास्कर हिंदी: मैनचेस्टर सिटी हमेशा सिल्वा का आभारी रहेगा : गार्डियोला

हाईलाइट
- मैनचेस्टर सिटी हमेशा सिल्वा का आभारी रहेगा : गार्डियोला
डिजिटल डेस्क, मैनचेस्टर। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला ने रविवार को नॉर्विक के खिलाफ होने वाले प्रीमियर लीग मैच से पहले डेविड सिल्वा की तारीफ की। सिल्वा का नॉर्विक के खिलाफ होने वाला मैच प्रीमियर लीग में उनका क्लब के साथ अंतिम मैच होगा।
34 वर्षीय सिल्वा का मैनचेस्टर सिटी के साथ 10 साल का अनुबंध इस सीजन में समाप्त होगा। सिल्वा के करियर के बारे में एक शब्द में गार्डियोला से पूछने पर उन्होंने सिल्वा को असाधारण करार दिया। गार्डियोला ने कहा, मैचों की संख्या, उनके द्वारा खेले जाने वाले मैचों में बहुत बड़ी गुणवत्ता, खिताब जो उन्होंने जीतने में मदद की..वह उन पांच या छह लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने इस क्लब को बनाया है। क्लब हमेशा उनका आभारी रहेगा।
सिल्वा 2010 में वालेंसिया क्लब से मैनचेस्टर सिटी के साथ जुड़े थे। तब से लेकर अब तक वह क्लब के साथ चार प्रीमियर लीग खिताब और दो एफए कप जीत चुके हैं। उन्होंने मैनचेस्टर सिटी के लिए अब 140 मैच खेले हैं, जिसमें 77 गोल दागे हैं।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: क्रिकेट: ब्रॉड, एंडरसन को हमेशा एक साथ खेलना चाहिए : कॉर्क
दैनिक भास्कर हिंदी: कोंटे ने मेसी के साथ करार को लेकर बातचीत की खबरों को गलत बताया
दैनिक भास्कर हिंदी: हेजार्ड जिस तरह के खिलाड़ी चेल्सी में थे, वैसे नही रहे : कापेलो
दैनिक भास्कर हिंदी: रोच 250-300 टेस्ट विकेट ले सकते हैं : वॉल्श
दैनिक भास्कर हिंदी: ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी स्तोसुर 2020 सीजन में नहीं खेलेंगी