मैनचेस्टर टेस्ट : इंग्लैंड की वापसी, लेकिन मसूद डटे

Manchester Test: England come back, but Masood holds back
मैनचेस्टर टेस्ट : इंग्लैंड की वापसी, लेकिन मसूद डटे
मैनचेस्टर टेस्ट : इंग्लैंड की वापसी, लेकिन मसूद डटे

डिजिटल डेस्क, मैनचेस्टर। इंग्लैंड ने यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को लंच तक 187 रन पर पाकिस्तान के पांच विकेट आउट कर दिए हैं। लंच के समय शान मसूद 225 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 77 और शादाब खान 15 गेंदों पर चार रन बनाकर नाबाद हैं। पाकिस्तान ने अपने कल के स्कोर दो विकेट पर 139 रन से आगे खेलना शुरू किया। बाबर आजम ने 69 और मसूद ने अपनी पारी को 46 रन से आगे बढ़ाया। खेल की शुरुआत होते ही पाकिस्तान ने बाबर का विकेट गंवा दिया।

बाबर अपने कल के स्कोर में एक रन का भी इजाफा नहीं कर पाए और आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद पाकिस्तान ने अपने अगले दो विकेट जल्दी ही गंवा दिए। इसमें अशद शफीक (7) और मोहम्मद रिजवान (9) के विकेट शामिल हैं। हालांकि मसूद ने एक छोर संभाले रखा और लंच तक का समय निकाल दिया। मसूद और शादाब के बीच छठे विकेट के लिए अब तक 22 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने दो और जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड तथा जोफ्रा आर्चर ने अब तक एक-एक विकेट लिया है।

Created On :   6 Aug 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story