मैनचेस्टर यूनाइटेड के कोच सोल्सजाएर ने इगालो के प्रदर्शन को सराहा
डिजिटल डेस्क, मैनचेस्टर। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के कोच ओले गनर सोल्सजाएर ने टीम के स्ट्राइकर ओडियन इगालो की तारीफ करते हुए कहा है कि नाइजीरियन अब उनकी टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन चुके हैं। इगालो ने शनिवार को नॉर्विक सिटी के खिलाफ एएफए कप के क्वार्टर फाइनल में टीम को 2-1 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने उस मैच में टीम के लिए गोल दागा था।
31 वर्षीय मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए पिछले चार मैचों में यह पांचवां गोल था। उन्होंने इससे पहले, मार्च में पांचवें राउंड के मैच में डर्बी काउंटी के खिलाफ 3-0 की जीत में भी गोल किया था। सोल्सजाएर ने नॉर्विक सिटी के खिलाफ मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, मेरे लिए यह महत्वपूर्ण था। हमने इस पर कड़ी मेहनत की थी और ओडियन जानते हैं कि ड्रेसिंग रूम में और उसके आसपास हम उन्हें कितना महत्व देते हैं। उन्होंने कहा, वह गोल करने वाला, शिकार करने वाला, मजबूत दौड़ने वाला है और हम उनके अंदर खेल सकते हैं। उसने दूसरी बार ऐसा किया और पॉल (पोग्बा) को पाया।
Created On :   28 Jun 2020 6:01 PM IST