प्री सीजन के लिए भारत दौरे पर नहीं आएगी मैनचेस्टर युनाइटेड : रिपोर्ट

Manchester United will not visit India for pre-season: report
प्री सीजन के लिए भारत दौरे पर नहीं आएगी मैनचेस्टर युनाइटेड : रिपोर्ट
प्री सीजन के लिए भारत दौरे पर नहीं आएगी मैनचेस्टर युनाइटेड : रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, मैनचेस्टर। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने कोविड-19 संकट को देखते हुए भारत दौरे पर प्री सीजन मैच खेलने की योजना को रद्द कर दिया है। युनाइटेड की टीम इस साल के आखिर में कोलकाता में खेले जाने वाले प्री सीजन मैच को लेकर अधिकारियों के संपर्क में थी। कोरोनावायरस के कारण इस समय फुटबाल को या तो स्थगित कर दिया गया है या फिर रद्द कर दिया गया है।

ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि मैनचेस्टर युनाइटेड क्लब का भारत दौरे पर होने वाला प्री सीजन मैच जुलाई अगस्त में खेला जाना था और यह अगले सीजन की शुरुआत से पहले होना था। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, युनाइटेड के सूत्रों ने पुष्टि की कि कोई इंश्योरेंस नहीं है, क्योंकि यह अभी योजना के स्तर पर था और करार पर हस्ताक्षर होने बाकी हैं।

मैनचेस्टर युनाइटेड ने इससे पहले कहा था कि एशिया दौरे पर ईस्ट बंगाल के खिलाफ प्री सीजन दोस्ताना मैच खेलने की योजना बना रहा था। न केवल मैनचेस्टर युनाइटेड, बल्कि मैनचेस्टर सिटी ने भी एशिया और यूरोप की प्रीजन दौरा को कथित तौर पर रद्द कर दिया है।

 

Created On :   29 April 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story