लिसेस्टर सिटी के मैनजेर ब्रेंडन रोडगर्स को था कोरोना

Manor Brendan Rodgers of Leicester City had Corona
लिसेस्टर सिटी के मैनजेर ब्रेंडन रोडगर्स को था कोरोना
लिसेस्टर सिटी के मैनजेर ब्रेंडन रोडगर्स को था कोरोना

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की टीम लिसेस्टर सिटी के मैनेजर ब्रेंडन रोडगर्स ने शुक्रवार को बताया है कि उन्हें कोरोनावायरस था। ब्रेंडन ने बीबीसी रेडियो से कहा, मुझे चलने में काफी परेशानी हो रही थी। मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं माउंट किलमनजारो पर चढ़ रहा हूं। उन्होंने कहा, हमें 14 मार्च को वाटफोर्ड के खिलाफ खेलना था लेकिन उस दिन हमारी सप्ताह की छुट्टी थी। और फिर एक सप्ताह बाद मैं संघर्ष करने लगा।

उन्होंने कहा, तीन सप्ताह तक मुझे खुशबू का पता नहीं चल रहा था न ही स्वाद का। मेरे में दम नहीं बचा था। मेरी पत्नी का भी यही हाल था। हम दोनों ने टेस्ट कराया और हम दोनों में वायरस पाया गया।

 

Created On :   29 May 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story