कोहली, रोहित सहित कई क्रिकेटरों ने ईद पर दी बधाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट जगत ने शनिवार को ईद- उल-अजहा के मौके पर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को बधाई दी है। खिलाड़ी इस समय कोविड-19 के कारण अपने घरों में ही हैं और अपनी क्षमता के हिसाब से ट्रेनिंग कर रहे हैं। विराट कोहली ने ट्वीट किया, ईद अल अजहा के मौके पर जश्न मनाने वालों को शुभकामनाएं। इस दिन को प्यार और खुशी बांट कर बनाते हैं।
भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने लिखा, आप सभी को ईद मुबारक हो। भारत की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने लिखा, ईद मुबारक। जश्न मनाने वालों को ईद की बधाई। आपका दिन अच्छा रहे। टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा, आप सभी को ईद अल अजहा की बधाई। मोहम्मद शमी ने लिखा, अल्लाह आपको समृद्धि और सफलता दे। अल्लाह आपको धन और खुशी दे और स्वस्थ जिंदगी दे।
Created On :   1 Aug 2020 6:30 PM IST