एक सप्ताह बाद माराडोना को अस्पताल से मिली छुट्टी

Maradona discharged from hospital after a week
एक सप्ताह बाद माराडोना को अस्पताल से मिली छुट्टी
एक सप्ताह बाद माराडोना को अस्पताल से मिली छुट्टी
हाईलाइट
  • एक सप्ताह बाद माराडोना को अस्पताल से मिली छुट्टी

डिजिटल डेस्क, ब्यूनस आयर्स। अर्जेटीना के दिग्गज फुटबालर डिएगो माराडोना को मस्तिष्क में रक्तस्राव की सर्जरी के करीब एक सप्ताह बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 60 वर्षीय माराडोना को एम्बुलेंस में क्लीनिक से निकलते दिखाया गया और फिर उन्हें टिगरे में उनके घर ले जाया गया।

इससे पहले, माराडोना के वकील मटियास मोरला ने कहा कि 1986 की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान माराडोना अपनी जिंदगी की सबसे मुश्किल समय से निकलने के बाद बेहतर महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा, अब उन्हें अपने परिवार के साथ रहने की जरूरत है।

माराडोना के निजी चिकित्सक लियोपोल्डो लुके ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें माराडोना अच्छे दिख रहे हैं और उनके सिर पर पट्टी बंधी है। माराडोना को सबड्यूरल हेमेटोमा था, जिसका मतलब एक झिल्ली और मस्तिष्क के बीच रक्त जमा होना है और तीन नवंबर को ही उनकी सर्जरी हुई है। चार फीफा विश्व कप खेल चुके माराडोना ने अपनी कप्तानी में अर्जेंटीना को 1986 में विश्व कप जिताया था।

Created On :   12 Nov 2020 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story