माराडोना का निजी डॉक्टर जांच के घेरे में

Maradonas personal doctor under investigation
माराडोना का निजी डॉक्टर जांच के घेरे में
माराडोना का निजी डॉक्टर जांच के घेरे में
हाईलाइट
  • माराडोना का निजी डॉक्टर जांच के घेरे में

डिजिटल डेस्क, ब्यूनस आयर्स। डिएगो माराडोना के निजी डॉक्टर संभावित लापरवाही के चलते जांच के घेरे में हैं। माराडोना का बीते बुधवार दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। माराडोना के वकील ने इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पुलिस ने रविवार को लियोपोल्डो लूक्यू के घर और प्राइवेट क्लीनिक पर रेड मारी और यह पता लगाने की कोशिश की कि क्या उनकी तरफ से कोई लापरवाही बरती गई।

वकील ने कहा कि जांच के आदेश प्राथमिक जांच में माराडोना की बेटियों डाल्मा, गिननिना और जाना से मिले सबूतों के बाद जज ने दिए थे। स्थानीय वकील के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है, जो सबूत मिले थे, उससे यह जरूरी लगा कि डॉक्टर लियोपोल्डो के घर और दफ्तर की जांच की अपील की जाए।

अर्जेटीना की समाचार एजेंसी टेलम के मुताबिक, जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या माराडोना को निधन से पहले 24 घंटे मेडिकल स्टाफ की तरफ से सही देखभाल मिली थी या नहीं। इससे पहले गुरुवार को माराडोना के वकील माथियास मोरला ने माराडोना के निधन को लेकर जांच की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगया था कि विश्व विजेता कप्तान के ईलाज में देरी हुई।

Created On :   30 Nov 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story