- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Marcello shows solidarity to blacks after scoring goal against Eber
दैनिक भास्कर हिंदी: फुटबॉल: ईबर के खिलाफ गोल करने के बाद मार्सेलो ने अश्वेतों के प्रति दिखाई एकजुटता

हाईलाइट
- ईबर के खिलाफ गोल करने के बाद मार्सेलो ने अश्वेतों के प्रति दिखाई एकजुटता
डिजिटल डेस्क, मेड्रिड। स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के खिलाड़ी मार्सेर्लो ने लीग में ईबर के खिलाफ गोल करने के बाद ब्लैक लाइव मैटर मूवमेंट (अश्वेतों की जिंदगी मायने रखता है) आंदोलन के प्रति अपना समर्थन दिखाया। रियल मेड्रिड ने इस मैच में ईबर को 3-1 से मात दी। रविवार को अल्फ्रेडो डी स्टेफानो स्टेडियम में खेले गए मैच के पहले हाफ में रियल मेड्रिड के लिए ट्रोनी क्रूस, सर्जियो रामोस और मार्सेलो ने गोल किए। रियल मेड्रिड को सीजन के अपने सभी मैच इसी स्टेडियम में खेलने हैं।
मैच के 37वें मिनट में टीम का तीसरा गोल करने के बाद मार्सेलो घुटनों के बल बैठ गए और उन्होंने अपने हाथ को हवा में लहराते हुए अश्वेतों के खिलाफ हो रही नस्लीय हिंसा के खिलाफ जारी ब्लैक लाइव मैटर अभियान के प्रति अपना समर्थन जताया। ब्लैक लाइव मैटर, अमेरिका में पुलिस हिरासत में मारे गए अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के विरोध में चलाया जा रहा एक अभियान है। विश्व के कई सारे फुटबालर और अन्य खिलाड़ी इस अभियान के प्रति अपना समर्थन जुटा चुके हैं।
इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब लिवरपूल के खिलाड़ियों ने भी अमेरिका में पुलिस हिरासत में मारे गए अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड के प्रति एकजुटता दिखाई थी। लिवरपूल की टीम ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और फोटो पोस्ट की थी, जिसमें पूरी टीम एनफील्ड में घुटनों के बल बैठी हुई है और फ्लॉयड के प्रति एकजुटता दिखा रहे थे। लिवरपूल ने पोस्ट में कहा था, अभ्यास सत्र से पहले एनफील्ड स्टेडियम में बने सर्कल में ब्लैक लाइव मैटर मूवमेंट (अश्वेतों की जिंदगी मायने रखता है) आंदोलन के समर्थन में पूरी शक्ति के साथ एकजुटता दिखाने के लिए पूरी टीम मौजूद थी।
मैनचेस्टर यूनाइटेड स्टार फुटबालर पॉल पोग्बा ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, पिछले कुछ दिनों के दौरान मैंने मिनेपोलिस घटना को लेकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के बारे में बहुत कुछ सोचा है। उन्होंने कहा था, मुझे गुस्सा, दया, घृणा, आक्रोश, दर्द, उदासी महसूस हुई है। जॉर्ज और उन सभी अश्वेतों के लिए मेरे मन में बहुत दु:ख है, जो नस्लवाद से पीड़ित हैं। वे चाहे फुटबाल में हों, दफ्तर में हो, स्कूल में या कहीं भी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोनावायरस का असर: एसवी सुनील ने कहा, लॉकडाउन में इंग्लिश क्लासेस लीं और किताबें पढ़ीं
दैनिक भास्कर हिंदी: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सीईओ केविन रोबर्ट्स से तोड़ेगी नाता : रिपोर्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: तारीफ: स्टीव स्मिथ ने कहा- लोकेश राहुल शानदार खिलाड़ी, रवींद्र जडेजा मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ फील्डर
दैनिक भास्कर हिंदी: बयान: IPL विदेशों में कराने पर फ्रेंचाइजी, डेस्टिनेशन वेडिंग परिवार वालों के बिना नहीं सुहाती
दैनिक भास्कर हिंदी: Future Plan: अजहरुद्दीन ने कहा, मौका मिलने पर भारतीय टीम का कोच बनने के लिए तैयार हूं