मार्टिन ने चैंपियन धोनी के साथ पुराना फोटो शेयर किया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेमियन मार्टिन ने अनुभी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के साथ खेलते हुए एक पुराना फोटो मंगलवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया। मार्टिन ने इस फोटो में धोनी को चैंपियन करार दिया है। उन्होंने बताया कि धोनी के साथ उनका यह फोटो इंग्लैंड में खेले गए एक चैरिटी मैच का है। मार्टिन ने हालांकि यह नहीं बताया कि उनका यह फोटो कब का है और चैरिटी मैच कब खेला गया था।
मार्टिन ने टिवटर पर लिखा, पुरानी तस्वीरों को ध्यान में रखते हुए यह अतीत से लिया गया। यह कुछ साल पहले एक ही टीम में महान व्यक्ति धोनी से मिलने और उनके साथ खेलने का मौका था। ब्रिटेन में चैरिटी मैच। मार्टिन ने आस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट, 208 वनडे और चार टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने 2006 में संन्यास ले लिया था।
Created On :   7 April 2020 9:00 PM IST